डॉ. चंदन कुमार

डॉ. चंदन कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ (एसएमएस) बागवानी, आईसीएआर-केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी), कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), पाली-मारवाड़ (राजस्थान) मे कर्यरत है। उन्होंने 2008 में मराठावाड़ा कृषि विश्वविद्यालय (एमएयू), परभणी (महाराष्ट्र) से स्नातक, 2010 में जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर (उत्तराखंड) से स्नातकोत्तर और 2015 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने 01 पुस्तक, 12 पुस्तक अध्याय, 30 शोध पत्र और 47 लोकप्रिय लेखों में योगदान दिया है। इनके पास बागवानी में आईसीएआर-नेट और एसआरएफ की योग्यता है। इन्हे आस्था फाउंडेशन सोसायटी, मेरठ (यूपी) द्वारा युवा वैज्ञानिक से सम्मानित किया जा चुका है। ये आधुनिक सब्जी एवं फल उत्पादन तकनीक और इसके प्रजनन विधि में कार्य कर रहे हैं और किसान वर्गो मे इनके उन्नत खेती के बारे कृषि विज्ञान केंद्र, पाली के सहायता से प्रचार-प्रसार कर रहे है।

Books by डॉ. चंदन कुमार

0 Books found

No Books were found.